Posts

Showing posts from June, 2022

वीर राजकुमारी चम्पा

Image
 वीर राजकुमारी चम्पा कहा जाता है कि हमारी भारत-भूमि के कण-कण में हैं बलिदानी।आज हम आप सभी को ऐसी ही देशप्रेम से ओत-प्रोत वीर बालिका से मिलवाने वाली हूं।जिसेके धमनियों में विरासत में वीर पिता महाराणा प्रताप से देशप्रेम,दयालुता और वीरता मिला था।वो थी हमारे महाराणा प्रताप की सुपुत्री " मासूम वीर राजकुमारी चम्पा"। वीर राजकुमारी चम्पा :  बताया जाता है कि जब महाराणा प्रताप मुगलों के समक्ष झुकने के बजाए जब वन-वन भटक रहे थे तो उनके साथ उनके बच्चों को भी भूखे-प्यासे दिन-रात पैदल चलना पड़ता था। 3-3, 4-4 दिन तक वो जंगली बेर व घास की रोटियां खाकर रहते थे।उस समय महाराणा की पुत्री चम्पा 11 वर्ष की और उनके पुत्र 4 वर्ष के थे।एकदिन राजकुमारी चम्पा अपने 4 वर्षीय भाई के साथ नदी किनारे खेल रही थी,तब राजकुमार को भूख लग गयी।और वह रोटी मांगते हुए रोने लगे।उस छोटे से सुकोमल राजकुमार को यह कहाँ ज्ञात की आज उनके माता-पिता के पास अपने युवराज के लिए रोटी का टुकड़ा भी नहीं है।ऐसे में राजकुमारी चम्पा ने अपने भाई को कहानी सुनाकर व फूलों की माला पहनाकर भूखा ही बहला कर सुला दिया। और जब राजकुमारी चम्पा अ