Posts

Showing posts from August, 2020

तेरा मेरा साथ

Image
        *तेरा मेरा साथ* ये शाम सुहानी और तेरा साथ,उसपे तेरा यूँ मुस्कराना, काश वक़्त यहीं ठहर जाए,और मै तुझे ही देखती रहूं। ये हल्की सी बारिश की फुहारें,जैसे झीने से झांकती दुल्हन, उस पल की उत्कंठा की चपल वो मन-ओ-नयन, ये पल भी जैसे लिख रही हो अफसाना कोई हमारे जज्बातों का। ख्वाबों का महल तेरे साथ से,गढ़ रहा चाहतों का जहां, तेरी मुस्कराहट और मेरे नयन,बिन बोले ही बोल रहे, हम-तुम अधूरे एकदूजे के बिन,धड़कने भी ना चले एकदूजे बिन। तुम मेरे कबूल दुआ की मिल्कियत,मै तेरी इश्क़ की अल्फ़ाज़, दर्द का सहर, खुशियों की छांव,सब तेरे साथ का असर। सुना है मुहब्बत पत्थरों के शहर में कांच का महल है, पर तेरा मेरा अफसाना,ईश्वर का वो आशीर्वाद है, जो सात फेरों से बंधा,सात जन्मों का सुहाना सफऱ है । श्रीमती मुक्ता सिंह रंका राज 27/8/2020

यादों की उठी है आंधी

Image
     #यादों की उठी है आंधी# आज यादों की उठी है ऐसी आंधी कि नयनों की अश्रु बरसात बनी है मन का मौसम सर्द बड़ा ठिठुरता सा अहसासों की गर्माहट लाऊं कहां से तुम भी यूं बिन बात नाराज़ हुए मुझसे बन बैठे किसी और के आंगन की बहारें मेरा जीवन पतझड़ के सूखे पत्तों सा बना के। आज यादों की उठी है ऐसी आंधी कि नयनों की अश्रु बरसात बनी है आज भी सुनता हूं मुहब्बत के गीत कहीं तुम बादलों सा घिर जाते हो मेरे इर्द-गिर्द और यादों की बूंदे बरसाते हो दर्द बनके आज यादों की उठी है ऐसी आंधी कि नयनों की अश्रु बरसात बनी है खोजो-ख़बर भी अब हुआ दूभर नाराज़ ना जाने तुम किस बात से हुए सोचा प्यार न सही,दोस्त ही बन जाऊं तेरे पर तुम खुश हो किसी और की दुनिया बसा के मैं लुटा सा बैठा हूँ आशिक,दोनो जहां से जा के ना मुझे तुम्हारा प्यार मिला,ना दोस्ती के क़ाबिल रहा । आज यादों की उठी है ऐसी आंधी कि नयनों की अश्रु बरसात बनी है। श्रीमती मुक्ता सिंह रंका राज 15/8/2020

स्वतंत्रता दिवस

Image
                 #स्वतंत्रता दिवस# स्वतंत्रता दिवस के इस सुअवसर पे आओ हमसब संकल्प करें एक नये भारत का नव निर्माण करें ना झुकेंगे, ना रुकेंगे, ना टूटेंगे,अविचल, अविरत रहेंगे दुश्मनों को मार भगाए, सीमा प्रहरी का सम्मान करें राम-राज्य आएगा, ये सपना हमसब मिलकर साकार करें दुनिया मे वर्चस्व होगा हमारा,ये संकल्प महान करें अत्याचार,अनाचार मिटा, नव युग में नव शस्त्रों का निर्माण करें एकता,अखण्डता,विविधता में एकता,अक्षुण्य भारत का निर्माण करें कश्मीर,एल ओ सी,कारगिल,गलवानघाटी के बलिदानों को याद करें स्वरोजगार-स्वदेशी,खेती के उन्नत विकास पर अनुसंधान करें स्वतंत्रता दिवस के इस सुअवसर पे आओ हमसब संकल्प करें। 🙏जय भारत🙏🇮🇳🙏जय हिंद🙏🇮🇳🙏 श्रीमती मुक्ता सिंह रंका राज 15/8/2020

लैंगिक समानता

Image
       "लैंगिक समानता" लैंगिक समानता का सीधा अर्थ है,समाज में महिला पुरुष दोनों का समान अधिकार हो,हर क्षेत्र में चाहे वो दायित्व  हो, रोजगार हो, मनोरंजन, हो खेल जगत हो, शिक्षा का क्षेत्र हो या डिफेंस का क्षेत्र हो । इसके लिए कई हस्तियों ने सवाल भी उठाए हैं, और समर्थन भी किये हैं । अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इस भेदभाव पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि -"आजकल की महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर काफी मुखर हैं और मैं सिर्फ फिल्म उद्योग में ही बदलाव नहीं चाहती, बल्कि खेल या व्यापार या किसी भी अन्य पेशे में महिलाओं के लिए समान वेतन चाहती हूं|"मनोरंजन जगत के अलावा भी ऐसे बहुत से क्षेत्र है जहाँ महिलाएं असमान वेतन की समस्या से जूझ रही हैं। "एक्ट्रेस तापसी मन्नू ने ट्वीट कर आर्मी में महिला कमांडर की भर्ती ना होने को लेकर लैंगिक समानता पर सवाल उठाया।" वहीं सेना प्रमुख ने सेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने के कोर्ट के फैसले पर सेन कहा कि- "यह हमें आगे बढ़ने की दिशा में काफी स्पष्टता प्रदान करेगा" NCERT ने भी कहा कि -लैंगिक रूढ़ियों को प्राथमिक-स्क